Angered over Sachin Tendulkar's tweet on farmers protest, scores of Keralaites flooded tennis star Maria Sharpova's social media pages with messages, apologising for taking on her in 2015 after she had in an interview pleaded ignorance about the cricket icon.
किसानों के प्रदर्शन को लेकर सचिन तेंदुलकर के ट्वीट से खफा कई केरलवासियों ने टेनिस स्टार मारिया शारापोवा के सोशल मीडिया अकाउंट पर माफी मांगी है, जो 2015 में एक इंटरव्यू में इस चैम्पियन क्रिकेटर को नहीं जानने के कारण आलोचना का शिकार हुई थीं। ज्यादातर फैन्स ने जहां दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी से माफी मांगी है, तो कुछ ने उन्हें केरल आने का न्यौता भी दिया है।
#FarmersProtest #MariaSharpova #SachinTendulkar